RSMSSB EXAM CALENDAR 2024 : राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने करीब 31 भर्तियो के लिए पुरे साल का कैलेन्डर जारी कर दिया गया है |
इन सभी भर्तियो में परीक्षा की तारीख और परीक्षा का मोड इन सभी की डिटेल इसके कैलेंडर में दिखाई गयी है साथ ही कोन कोन सी एग्जाम किस समय होने वाली है इन सभी की जानकारी इस कैलेंडर में बताया गया है फ़िलहाल यह कैलेंडर राजस्थान के कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा |
RSMSSB EXAM CALENDAR 2024 : जून में परीक्षा
इस साल राजस्थान कर्मचारीचयन आयोग के द्वारा 31 भर्ती की जानी है जिसमें कुछ भर्ती इसी महीने में होने को है सबसे पहले महिला आगंनवाडी की सीधी भर्ती जिसके लिए परीक्षा 22 जून को होने वाली है |
इस परीक्षा में महिला पर्यवेक्षक और आगंनवाडी कार्यकर्ता के लिए पोस्ट निकाली गयी है इसी महीने में दूसरी भर्ती कनिष्क अनुदेशक – रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर जिसकी परीक्षा 27 जून को होने को है यह परीक्षा OMR बेस्ड परीक्षा होगी और NONCET एक्साम है इसी महीने में तीसरी परीक्षा कनिष्क अनुदेशक फिटर सीधी भर्ती जिसकी परीक्षा 29 जून को होने वाली है |
साथ इस महीने चोथी परीक्षा कनिष्क अनुदेशक इलेक्ट्रीशियन सीधी भर्ती जिसकी परीक्षा 30 जून को होने वाली है | इस तरह जून के महीने में 4 परीक्षा होने को है |
RSMSSB EXAM CALENDAR 2024 : भर्ती कैलेंडर डाउनलोड
इसी तरह 10 जनवरी 2024 तक 31 भर्तियो की परीक्षा होना है | इन सभी परीक्षाओं में NONCET ज्यादा है | और वही CET बेस्ड परीक्षा कम है | फ़िलहाल यह तैय्यारी करने वाले छात्रो के लिए बड़ी खुसी का समय है जो इस साल राजस्थान में एक बाद एक इतनी भर्ती परीक्षाओ को निकाला गया है |
परीक्षा का कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए – यहाँ क्लीक करे