BSF ASI STENO BHARTI 2024 : बॉर्डर सेक्युरिटी फ़ोर्स ने ASI स्टेनोग्राफर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस भर्ती में कुल 243 पदों के लिए भर्ती की जाना है |
आवेदक स्टेनोग्राफर की पोस्ट के लिए इस भर्ती को अप्लाई कर सकता है। इस भर्ती के आवेदन की शुरुवात 09 जून 2024 से हो चुकी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 जुलाई 2024 है ।
BSF ASI STENO BHARTI 2024 : पद विवरण
इस भर्ती में अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनोग्राफर के कुल 243 पद है जिसमे CRPF पोस्ट के कुल 21 पद ,BSF फोर्स के कुल 17 पद , ITBP फोर्स के 56 पद , CISF के कुल 146 पद और SSB फ़ोर्स के कुल 3 पदों पर भर्ती की जानी है।
BSF ASI STENO BHARTI 2024 : आयु सीमा
बीएसएफ ASI स्टेनो की इस वेकेंसी में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है । आयु सीमा गणना 1 अगस्त 2024 तक कि जाएगी ।
BSF ASI STENO BHARTI 2024 :शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए आठ स्टेनोग्राफर में मुद्रलेखन और क्षुद्रलेखन का आवश्यक रूप से ज्ञान होना चाहिये
BSF ASI STENO BHARTI 2024 : आवेदन की प्रोसेस
इस भर्ती का आवेदन जो कोई उम्मीदवार करना चाहते है वे ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है इसमे कैंडिडेट को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा जिसमें उसे सही तरीके से जानकारी भरकर उसे पूरा करना होगा जिसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना पड़ेगा ।
इसके बाद ऑनलाईन पेमेंट मोड से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा । जिसके बाद अंत मे भरे गए फॉर्म को सबमिट करना होगा ।
आवेदन करने के लिए – यहाँ क्लीक करे
नोटीफीकेशन डाउनलोड करने के लिए –यहाँ क्लीक करे