WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HAL RECRUITMENT 2024: हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने डिप्लोमा और ऑपरेटर के पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन ,यहाँ चेक करे

HAL RECRUITMENT 2024 : नॉन एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए HAL ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | आवेदन की शुरुआत 30 मई से शुरू होकर 12 जून 2024 तक चलेगे | इस भर्ती परीक्षा में कुल 182 पदों को भरा जाना है | 

HAL RECRUITMENT 2024

HINDUSTAN AERONAUTICS LIMITED (HAL) BHARTI : पद का विवरण   

HAL  की इस भर्ती में पदों की जानकारी अधिकारिक वेबसाइट पर के माध्यम से मिल जायेगी | इस भर्ती में सभी वर्ग के लिए आवेदन किये जा सकेगे  किये गए है फ़िलहाल इस परीक्षा के लिए 182 पोस्ट को भरा जाएगा | जिसमे नॉन एग्जीक्यूटिव पदों में डिप्लोमा और ऑपरेटर के पदों को शामिल किया गया है  

HAL RECRUITMENT 2024: आयु सीमा 

सभी पदों के लिए  अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक रखी गयी है  |  तथा केटेगरी के अनुसार आयु सीमा में छुट का प्रावधान भी रखा गया है |

HAL RECRUITMENT 2024: शेक्षणिक योग्यता 

HAL की इस परीक्षा के लिए शेक्षणिक योग्यता में डिप्लोमा तकनीशियन के लिए डिप्लोमा/इंजीनियरिंग – इलेक्ट्रिकल /मैकेनिकल /इलेक्ट्रॉनिक्स /इलेक्ट्रिकल & इंस्ट्रूमेंटेशन /इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स /इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन और ऑपरेटर के पदों के लिए आईटीआई – फिटर /इलेक्ट्रीशियन/वेल्डर /मशीनिस्ट /शीट मेटल वर्कर आदि सभी ब्रांच की आवशयकता होगी

HAL RECRUITMENT 2024: पद के अनुसार सेलेरी का भुगतान

सेलेरी का भुगतान ऑपरेटर के पद हेतु 44554/- प्रति माह मान देय होगा और डिप्लोमा तकनीशियन के पदों के लिए 46511/- प्रति माह मान देय होगा |

HAL 2024 VACANCY : आवेदन की प्रोसेस  

आवेदन करने की शुरवात 30 मई से होगी जो की 12 जून तक चलेगे इस बिच में उम्मीदवार को अपना आवेदन इन तारीख के पहले करना होगा | सिलेक्शन की प्रोसेस में लिखित परीक्षा ली जायेगी उसके बाद भर्ती की प्रोसेस की जायेगी | आवेदन की सम्पूर्ण प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मिल जायेगी |

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ – क्लीक करे 

2 thoughts on “HAL RECRUITMENT 2024: हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने डिप्लोमा और ऑपरेटर के पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन ,यहाँ चेक करे”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now