Site icon SARKARI CAREERS

High Court Clerk Recruitment 2024 : हाई कोर्ट क्लर्क भर्ती के लिए जारी हुआ नोटीफीकेशन , आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई

High Court Clerk Recruitment 2024 : हाई कोर्ट ने क्लर्क की भर्ती के लिए नोटीफीकेशन जारी कर दिया है जिसमे कुल 45 पदों पर भर्ती की जाएगी  है यह सभी पद मुंबई हाई कोर्ट के क्लर्क हेतु भरे जायेगे |

इन सभी पद की भर्ती हेतू महारास्ट्र के मुलनिवाशी के छात्रो को प्राथमिकता दी जायेगी साथ ही उम्मीदवार स्नातक डिग्री धारक एवं कंप्यूटर में बेसिक ज्ञान होना आवशयक है | फ़िलहाल इन सभी पदों के लिए हाई कोर्ट ने 13 मई 2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है | तथा आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई 2024 होगी |

High Court Clerk Recruitment : पदों की संख्या

हाई कोर्ट की इस वेकेंसी के लिए पदों की संख्या 45 है जिसमे 11 पदों को इस समय भरा जाएगा और कुछ समय पश्चाद बाकि के 35 पदों को भरा जाएगा | बाकि के पदों के लिए कोई समय निश्चित नहीं है |

HIGH COURT CLERK VACANCY : शेक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को  मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री उतीर्ण होना चाहिए स्नातक में लॉ के छात्रो को कुछ छुट दी जायेगी | साथ ही गवर्मेंट द्वारा संचालित कंप्यूटर टाइपिंग कोर्स या फिर आईटीआई स्टेनो में 40 WPM स्पीड होना अनिवार्य है | साथ ही कंप्यूटर में टाइपिंग और बेसिक ज्ञान का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है |  

HIGH COURT CLERK BHARTI : आयु सीमा

सामान्य वर्ग के छात्रो के  न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष है यह आयु सीमा 01 जनवरी 2024 तक के लिए लागु होगा |साथ ही OBC/ST/SC/PWD के छात्रो के  न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष है | आयु सीमा में आरक्षण वाले कैंडिडेट के लिए 5 वर्षो की छुट दी जायेगी |

High Court Clerk Recruitment : सेलेरी 

High Court Clerk के इस पद  के लिए महीने में सेलेरी 29200 से  92300 दिए जायेगी |

High Court Clerk Recruitment : आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग करे | आवेदन करने की फीस 200/- है जो की ऑनलाइन माध्यम से ली जायेगी | फॉर्म भरने के लिए मुंबई हाई कोर्ट की अधिकारिक  वेबसाइट रजिस्ट्रेशन माध्यम से ही पूरी जानकारी पढ़कर आवेदन करे  जिसके बाद जानकारी को भरे और फीस एवं डॉक्यूमेंट को अपलोड करने की प्रोसेस को पूरा करे | अधिक जानकारी के लिए नोटीफीकेशन का पूरा पढ़े

आवेदन करने के लिए – यहाँ क्लीक करे

नोटीफीकेशन डाउनलोड करने के लिए –यहाँ क्लीक करे

Exit mobile version