HIGH COURT VACANCY 2024 : हाई कोर्ट ने इस साल कंप्यूटर ऑपरेटर के पद हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है यह भर्ती गुजरात के हाई कोर्ट के लिए की जा रही है | महिला पुरुष के कैंडिडेट को परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया है | विशेषकर इस भर्ती में परीक्षा का आयोजन रास्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा किया गया है |
HIGH COURT VACANCY 2024 : आवेदन करने की तीथी
हाई कोर्ट की इस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके है तथा आवेदन करने की लास्ट तारीख 17 जून 2024 है | इस परिक्ष के लिए अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा ही किया जा सकेगा | त्रुतिशुधार की अंतिम डेट 17 जून से 19 जून 2024 रहेगी |
HIGH COURT COMPUTER VACANCY 2024 : कुल पद
COMPUTER OPERATOR के लिए कुल पदों की संख्या 148 है जिसे महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के लोग भर सकते है | इन पदों को OBC/ST/SC/GENRAL की अलग अलग केटेगरी में बाटा गया है अधिकारिक वेबसाइट इन सभी पदों की जानकारी मिल जाएगी |
HIGH COURT VACANCY 2024 : आवेदन शुल्क
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क सामान्य केटेगरी के कैंडिडेट लिए ₹ 1000/- है
- SC-ST के कैंडिडेट के लिए ₹ 750/- है
- OBC-PWD के कैंडिडेट के लिए ₹ 750/- है |
HIGH COURT VACANCY 2024 : सेलेरी का भुगतान
कंप्यूटर ऑपरेटर के पद हेतु सेलेरी का भुगतान क्रमशः Rs.19,900-63,200/- तक रहेगा |
HIGH COURT BHARTI 2024: आयु सीमा
हाई कोर्ट कंप्यूटर ऑपरेटर के पद हेतु आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष रहेगी है साथ रास्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा आरक्षित कैंडिडेट को आयु सीमा में छुट भी दी गयी |
HIGH COURT VACANCY: शेक्षणिक योग्यता
- मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर या आईटी में स्नातक की डिग्री होना आवशयक है | या फिर 3 वर्षीय डिप्लोमा कंप्यूटर में अनिवार्य है |
HIGH COURT COMPUTER BHARTI: आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए रास्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा जहा पर ऑनलाइन फॉर्म की प्रोसेस NOTIFICATION के माध्यम से जानना होगी | जिसके बाद फॉर्म को भरने की प्रोसेस करे |
आवेदन करने के लिए यहाँ क्लीक करे