INTEGRAL COACH FACTORY BHARTI : इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से कुल 1010 पदों के लिए इनविटेशन दिया गया है इस भर्ती परीक्षा के आवेदन 22 मई से शुरू होकर 21 जून 2024 तक चलने वाले है | इस भर्ती में सभी पोस्ट अलग अलग है
INTEGRAL COACH FACTORY BHARTI : पदों का विवरण
कोच फैक्ट्री के आवेदन की शुरू वात 22 मई 2024 सेहो चुकी है जिसमे 9 प्रकार की पोस्ट को सामिल किया गया है | ज्यादातर पोस्ट आईटीआई से सम्बधित है जिनके कुल पद 990 है जिनमे फ्रेशर के लिए 320 और EX-आईटीआई के लिए 670 है जिनके पद नाम में कारपेंटर ,इलेक्ट्रीशियन ,फिटर ,वेल्डर ,मशीनिस्ट ,पेंटर है साथ ही कुछ पोस्ट जिसमे कुल पद 20 है उनके नाम MLT –रेडियोलोजी , MLT- पैथोलॉजी ,और PASAA है |
INTEGRAL COACH FACTORY BHARTI : शेक्षणिक योग्यता
- फ्रेशर के पदों के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10 वी पास होना अनिवार्य है | साथ ही कुछ पोस्ट जैसे इलेक्ट्रीशियन फिटर और मशीनिस्ट के छात्रो के लिए 10 वी में साइंस और मैथ्स विषय अनिवार्य रूप से होना जरुरी है |
- तथा EX –आईटीआई के उम्मीदवार के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10 वी पास औरर NCVT/SCVT का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है | अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को आवश्यक रूप से पढ़े |
INTEGRAL COACH FACTORY BHARTI: आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूतम आयु सीमा 15 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तक होना चाहिये इसके साथ शासन द्वारा दिए गए केटेगरी के अनुसार आरक्षण दिया गया है |
रेलवे कोच फैक्ट्री भर्ती : आवेदन शुल्क
SC/ST/ OBC /PWD के छात्रो के लिए आवेदन शुल्क नहीं है वही सामान्य वर्ग के लिए शुल्क 100/- है |
INTEGRAL COACH FACTORY VACANCY: सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए सबसे पहले अधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके उसे अच्छे से पढ़े | जिसके बाद इस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से करना होगी | फॉर्म को भरने के पहले डॉक्यूमेंट/सर्टिफिकेट और फोटो का साइज़ अपने पास रेडी कंडीशन में रखे | जिसमे बाद फॉर्म को सही तरीके से भरकर ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा | अंत में सबमिशन के पहले एक बार फॉर्म को पूरा चेक करे लेवे ताकि कोई जानकारी छूटे ना |
ऑनलाइन नोटिफिकेशन के लिए यहाँ – क्लीक करे