ITEP COURSE DETAILS 2024 : बीएड कोर्स को अब आने वाले साल से नहीं चलाने का फैसला NCTE के द्वारा लिया गया है जी हां अब शिक्षक बनने के लिए बीएड कोर्स करने की आवशयकता नहीं होगी यह फैसला नयी शिक्षा निति को देखते हुए NCTE ने लिया है वर्ष 2024 तक चल रहे बीएड के सभी प्रोग्राम बंद करने का फैसला नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने लिया गया है I
इसके बाद 2025 में 2 वर्षीय एवं 4 वर्षीय बीएड के कोर्स बंद होकर नए कोर्स को लाया जा रहा है | इसमें बीएड के सभी कोर्से की मान्याता 2030 तक रहेगी | कुछ कोर्स जिसमे विशेष विषय से बीएड जो की 2 वर्षीय है साथ ही इनके साथ किया गया स्नातक 4 वर्षीय है या फिर MA (विशेष विषय )की डिग्री धारक वह फ़िलहाल चालू रहेगे |
इस बात से यह क्लियर है की जिन्होंने बीएड किया है या फिर कर रहे है वे सभी उम्मीदवार 2030 तक के लिए शिक्षक पात्रता में मान्य होगे | उसके बाद नए कोर्स जो की NCTE के माध्यम से लाया गया है उसे ही मान्यता दी जायेगी |
ITEP COURSE DETAILS 2024 : NEW COURSE
ITEP (Integrated Teacher Education Programme ) एक 4 वर्षीय कोर्स है जिसे NCTE के द्वारा ही नयी शिक्षा 2020 के अंतरर्गत लाया गया है इसमें शिक्षक बनने के लिए किसी दुसरे एजुकेशन सिस्टम की और नहीं जाना होगा | यदि आप शिक्षक बनना चाहते हो तो आप डायरेक्ट इस कोर्स में एडमिशन लेकर शिक्षक बनने के पात्र बन सकते है |
इस कोर्स में सभी प्रकार के विषय की पढाई करनी होगी विशेष बात यह होगी इस कोर्स के साथ स्नातक की डिग्री करना अनिवार्य नहीं होगी | इस कोर्स की अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरी जानकारी ले सकते है |
ITEP कोर्स को जानने के लिए यहाँ- क्लीक करे