PGCIL ENGINEER BHARTI 2024 : पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के लिए इंजिनियर पोस्ट पर 435 पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है भर्ती GATE के स्कोर कार्ड के माध्यम से होने वाली है
इस भर्ती के फॉर्म फ़िलहाल 12 जून से शुरू हो चुके है | साथ ही इंजिनियर के पदों के लिए एक बेहत्तर आप्शन है जिन्होंने हाल ही में गेट की परीक्षा देकर स्कोर किया है |
PGCIL ENGINEER BHARTI 2024 : संशिप्त विवरण
पॉवर ग्रिड की इस भर्ती के आवेदन 12 जून से शुरू हो चुके है और अंतिम तिथि 04 जुलाई 2024 है इस बीच उम्मीदवार को अपना फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से सबमिट करना होगा |
PGCIL ENGINEER BHARTI 2024 : पदों की संख्या
PGCIL की इस भर्ती के लिए कुल 435 पद है जो की इंजिनियर ट्रेनी के रूप में कार्य करेंगे | इस भर्ती की जॉब लोकेशन भारत में कई भी हो सकती है ये निर्भर करेगा की आपके सिलेक्शन पर | साथ ही इस भर्ती के लिए कोई दूसरा अनुभव नहीं माँगा गया है |
PGCIL ENGINEER BHARTI 2024 : शेक्षणिक योग्यता
- पोवेग्रिड की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से BE/BTECH उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
PGCIL ENGINEER BHARTI 2024 : आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्र्ष है आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छुट दी गयी है अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को जरुर से पढ़ जिसमे पूरी जानकारी मिल जायेगी |
PGCIL ENGINEER BHARTI 2024 : आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस करनी होगी जिसके लिए POWER GRID की अधिकारीक वेबसाइट पर जाए जहा पर जहा पर ईमेल के माध्यम से लॉग इन करना होगा उसके बाद फॉर्म की पूरी डिटेल भरनी होगी और जरुरी दस्तावेज को अपलोड करना होगी इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा अंत में एप्लीकेशन को सबमिट करना होगा |
आवेदन करने के लिए – यहाँ क्लीक करे
नोटीफीकेशन डाउनलोड करने के लिए –यहाँ क्लीक करे