Site icon SARKARI CAREERS

PWD BHARTI 2024 : पीडब्ल्यूडी भर्ती में सहायक परिक्षण अधिकारी की पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी  ,यहाँ से जाने पूरी प्रोसेस

PWD BHARTI 2024 : पीडब्ल्यूडी ने सार्वजानिक निर्माण के लिए सहायक परीक्षण अधिकारी की पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन निकाला है इस भर्ती परीक्षा का आयोजन लोक सेवा आयोग के द्वारा कीया जा रहा है | भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की शुरुवात 27 जून से होने वाली है |  

PWD BHARTI 2024 : विवरण

राजस्थान लोक सेवा आयोज के द्वारा निकाली गयी इस भर्ती में भवन और पथ साखा के अंतर्गत इस भर्ती को किया जाना है जिसमे सहायक परीक्षन अधिकारी के कुल 4 पद है | PWD की इस भर्ती के आवेदन 27 जून  से शुरू होगे है और इसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई  है | आवेदक पूरी जानकारी को पढ़े जिसके बाद आवेदन की प्रोसेस के लिए आगे बड़े |

PWD BHARTI 2024 : शेक्षणिक योग्यता   

इस भर्ती परीक्षा के अनिवार्य शिक्षा एमएससी (केमिस्ट्री) या एमएससी(जिओलाजी) होना जरुरी है साथ 2 साल का मिटटी परिक्षण में कार्य का अनुभव होना चाहिए |

PWD BHARTI 2024: आयु सीमा

PWD भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होना चाहिए वही अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होना चाहिए है | आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2025 तक की मान्य की जायेगी |

PWD BHARTI 2024: आवेदन की प्रोसेस  

आवेदन की प्रक्रिया के में ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की लिंक पर क्लीक करना होगा जहा पर सभी जानकारी भरना होगा साथ ही आवशयक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करना होगा | आवेदन की ऑनलाइन डायरेक्ट लींक निचे दी गयी जिसका उपयोग कर इस प्रक्रिया को कर सकते है |

आवेदन करने के लिए – यहाँ क्लीक करे

नोटीफीकेशन डाउनलोड करने के लिए –यहाँ क्लीक करे

Exit mobile version