Site icon SARKARI CAREERS

RPSC PROGRAMMER RECRUITMENT 2024 : आरपीएससी ने प्रोग्रामर की पोस्ट के लिए जारी किया नोटिफिकेशन ,यहाँ से जाने पूरी प्रोसेस

RPSC PROGRAMMER RECRUITMENT 2024 : राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रोग्रामर की पोस्ट के लिए 352 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है |

यह भर्ती RPSC ने कम्युनिकेशन विभाग और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के लिए निकाली है | इस भर्ती में कुल 352 पद है जिनके लिए आवेदन की शुरूवात की हो चुकी है |

RPSC VACANCY 2024 IN HINDI : विवरण

RPSC PROGRAMMER की भर्ती के आवेदन फ़िलहाल शुरू हो चुके है आवेदन 15 जून 2024 से आरम्भ हो चुके है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 04 जुलाई 2024 है |

भर्ती के लिए आवेदन RPSC की ऑफिसियल वेबसाइट से ही भरे जा सकेगे | साथ ही आवेदन शुल्क जो की GEN/OBC-600/- और SC/ST-200/- है जिसे ऑनलाइन माध्यम से ही पे करना होगा |आगे इस फॉर्म की पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलने वाली है |

RPSC PROGRAMMER RECRUITMENT 2024 : कुल पदों की जानकारी

इस भर्ती में कुल 352 पद है जो की पुरे प्रोग्रामर के पद के लिए है इस भर्ती में जो कोई स्टूडेंट प्रोग्रामिंग कर रहा है और साथ ही तैय्यारी कर रहा है ये पोस्ट उनके लिए बहुत अच्छा मौका है |

आरपीएससी भर्ती 2024 : सेलेरी भुगतान

आरपीएससी प्रोग्रामर की यह भर्ती परमानेंट भर्ती है जिसमे सेलेरी का भगतान पे स्केल पर निर्भर करेगा यहाँ पर प्रोग्रामर के पद हेतु पे स्केल लेवल L-12 (ग्रेड पे – 4800/-) इतना है |

आरपीएससी भर्ती 2024 : आयु सीमा

RPSC VACANCY 2024 IN HINDI भर्ती के लिए कम से कम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गयी है और वही अधिक से अधिक आयु सीमा 40 वर्ष है | आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2025 तक की जायेगी |  

RPSC VACANCY 2024 IN HINDI : शेक्षणिक योग्यता   

आरपीएससी भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास शेक्षणिक योग्यता में मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से BE/BTECH(आईटी या कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स) या फिर MBA/MCA/MTECH में से किसी एक डिग्री का होना आवशयक है |

RPSC BHARTI 2024 : आवेदन की प्रक्रिया  

आरपीएससी भर्ती  में आवेदन करने के लिए आरपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रोसेस ऑनलाइन करना होगी |

इस भर्ती की लिंक पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करे जिस पर एक फॉर्म अलग से ओपन होगा जहा पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी सारे अवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा और साथ सही साइज़ में फोटो और साइन भी अपलोड करना होगा |

जिसके बाद ऑनलाइन फीस का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट माध्यम से करना होगा | और अंत में भरे गए फॉर्म को सबमिट करना होगा |

आवेदन करने के लिए – यहाँ क्लीक करे

नोटीफीकेशन डाउनलोड करने के लिए –यहाँ क्लीक करे

Exit mobile version