SBI CLERK MAINS EXAM ADMIT CARD 2024 स्टेट बैंक ने क्लर्क की परीक्षा के लिए मैन्स का एडमिट कार्ड आज दिनांक 28 मई को जारी कर दिया गेरतलब है इसकी परीक्षा की तारीख पहले से तय है जो की 9 जून को होने वाली है इस परीक्षा में 8424 पदों पर भर्ती की जानी है | जो की दो स्टेज में परीक्षा लेने का कार्य कर रहा है | अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को सही से पढ़े |
SBI CLERK MAINS EXAM ADMIT CARD : संशिप्त विवरण
SBI CLERK की इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुवात नवम्बर में हुए थे जो की दिसंबर 2023 थे जिसके बाद SBI CLERK की प्री परीक्षा जनवरी में आयोजित हुई थी तथा रिजल्ट भी उसी समय अन्तराल में आ गया था जिसके बाद फरवरी और मार्च में 2 चरण में यह परीक्षा हो चुकी है साथ ही यह तीसरा चरण है जिसमे परीक्षा हो रही है | इन चरणों के बाद सिलेक्शन की प्रोसेस आगे बढाई जायेगी | अंत में 8424 के पदों को मेरिट के अनुसार भरा जाएगा | इस भर्ती में अलग अलग वर्ग के अनुसार पदों को भरा जाएगा जिसमे आयु सीमा भी 28 वर्ष राखी गयी है |
SBI CLERK MAINS EXAM ADMIT CARD : डाउनलोड प्रोसेस
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के IBPS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए जहा पर होम पेज ओपन होगा | जिसमे Login Credentials पर जाकर हिंदी या इंग्लिश का चयन करे | जिसके पश्चाद रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होता है और पासवर्ड में अपना जन्म तारीख या दिया गया पासवर्ड डालना होगा जिसके बाद लॉग इन करे | लॉग इन करने के पश्चाद एडमिट कार्ड की लिंक पर क्लीक करे उसे डाउनलोड कर ले |
एडमिट कार्ड यहाँ से चेक करे – क्लीक करे
राजस्थान JET परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करे –क्लीक करे