SCHOOL TEACHER BHARTI : सरकरी स्कूल में सेकंड ग्रेड के टीचर हेतु 11062 पदों के लिए नोटिफिकेशन तेलंगाना सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है | इन पदों को भरने के लिए तेलंगाना स्टेट एजुकेशन बोर्ड ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है जिनके शुरुवात हो चुकी है |
SCHOOL TEACHER BHARTI : आवेदन तिथियाँ
आवेदन की शुरुवात 4 मार्च 2024 से हो चुकी है जो की 2 अप्रैल तक अंतिम तिथि तय थी लेकिन इस अंतिम तारीख को बढाकर 20 जून 2024 तक कर दी गयी है इच्छुक आवेदक के लिए यह अंतिम अवसर है जो टीचर की भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है |
SCHOOL TEACHER BHARTI : शेक्षणिक योग्यता
इस भर्ती की लिए शेक्षणिक योग्यता में सबसे पहले NCTE के द्वारा किया गया टीचर एजुकेशन कोर्स जिसमे बीएड या फिर D .Ed है वो होना आवशयक है इसके साथ ही कीसी भी विषय के साथ मान्यताप्राप्त विश्वविधालय से स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण ,जिस विषय में उम्मीदवार टीचर बनना चाहता है उसमे स्नातक होना आवशयक है|
SCHOOL TEACHER BHARTI : आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 46 वर्ष है आयु सीमा की गणना 2 फ़रवरी 2024 तक मान्य की जायेगी |
साथ विशेष आरक्षण के तहत ST/SC और OBC के कैंडिडेट को आयु सीमा छुट दी जायेगी |
SCHOOL TEACHER VACANCY: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 1000/- सभी वर्ग के कैंडिडेट के लिए एक समान है इसमें कोई भी छुट नहीं दी गयी है आवेदक आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकेगे जिसमे पेमेंट का मोड भी ऑनलाइन ही होगा साथ पेमेंट UPI ,डेबिट और क्रेडिट कार्ड ,नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा |
SCHOOL TEACHER BHARTI : आवेदन की प्रक्रिया
इस परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जा रहे है | इस भर्ती के लिए तेलंगना स्टेट एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नोटिफिकेशन को जरुर से पढ़े जिसके बाद इस भर्ती के लिए अप्लाई करे आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून 2024 तक है
अंतिम तिथि के पहले आवेदन करना ना भूले और आवेदन हमेशा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही करे |
SCHOOL TEACHER BHARTI आवेदन के लिए – क्लीक करे
नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए – क्लीक करे