UPSC SELECTION POST RECRUITMENT : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा इस साल कई सारे पदो के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इन पदों में अलग अलग डिपार्टमेंट के कार्य और पोस्ट को बताया गयी है | कुछ पदों की जानकारी इसप्रकार है|
डिप्टी सुपरिटेंडेंट अर्चियोलोजीकल केमिस्ट सिविल हाइड्रोग्राफ़िक ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ग्रेड 3, अस्सिस्टेंट प्रोफेसर है जिसमे सभी प्रकार के कैंडिडेट को मौका मिलने वाला है | इस भर्ती के फॉर्म शुरू हो चुके है जो की 13 जून 2024 तक चलेगे | अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पूरा पढ़े
UPSC SELECTION POST RECRUITMENT : संशिप्त विवरण
UPSC की इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुवात 25 मई 2024 से हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तारीख 13 जून 2024 है | इस समय के बिच आवेदन करना होगा जिसमे कैंडिडेट को आवेदन करने की फीस 25 रूपये है यही फीस समान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रो को देना होगी | SC ,ST के छात्रो के लिए फीस नहीं है|
UPSC SELECTION POST BHARTI 2024 : पोस्ट की संख्या
UPSC भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या 312 है जिसमे सभी प्रकार के पद शामिल है
UPSC SELECTION POST BHARTI : आयु सीमा
UPSC की भर्ती के लिए आयु सीमा अलग अलग पोस्ट के अनुसार है जो की कुछ पोस्ट के लिए कम है तो कुछ पोस्ट के लिए अधिक है साथ ही आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छुट भी दे राखी है | जो की ऑफिसियल नोतिफिकेसन में दिखाई देगी |
UPSC SELECTION POST RECRUITMENT : सेलेरी
सभी पोस्ट के लिए वेत्तन मान भी अलग अलग पोस्ट के अनुसार ही है जो की 7 वे वेतनमान की अनुसार पे की जाएगी |
UPSC SELECTION POST BHARTI : शेक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए पोस्ट के अनुसार शेक्षणिक योगता भी मांगी गयी है कुछ पोस्ट में इंजीनियरिंग एमबीबीएस , एमएससी, पीजी सब्जेक्ट के अनुसार ,BTECH फ़ूड टेक्नोलॉजी में इसके अलवा कुछ पोस्ट के लिए डिप्लोमा माँगा गया है | ये सभी अलग अलग पोस्ट के अनुसार माँगा गया है |
UPSC SELECTION POST RECRUITMENT: आवेदन
आवेदन करने के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहा पर आवेदन और नोटिफिकेशन की जानकारी मिलेगी | जहा से ऑनलाइन आवेदन के लिए अप्लाई करना होगा |
आवेदन करने के लिए यहाँ – क्लीक करे
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ –क्लीक करे
नवोदय विध्यालय भर्ती के लिए – यहाँ क्लीक करे