रेलवे की भर्ती में अपरेंटिस की जॉब पाने के लिए आईटीआई के इस ट्रेड में ले सकते है एडमिशन ,

जी हां रेलवे में आईटीआई के इस ट्रेड में आये दिन भर्ती निकलती रहती है जो की सभी ट्रेड से अलग है |

हम बात कर रहे है आईटीआई के हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर की जो की 1 साल एक नॉन टेक्निकल कोर्स है |

आईटीआई हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर NCVT का कोर्स है जिसे 10 वी बाद किया जा सकता है |

आईटीआई हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर के लिए रेलवे अलग से अपरेंटिस की भर्ती निकलता है |

इसके साथ ही अगर बीएससी (बायो विषय) के साथ इस कोर्स करे तो रेलवे में इसके लिए भी अलग से भर्ती होती है जो की रेलवे हेल्थ सेनेटरी डिपार्टमेंट के प्रभार को सँभालने का कार्य करते है |

आईटीआई के इस कोर्स को किसी भी NCVT एप्रूव्ड कॉलेज से किया जा सकता है |

जिसके बाद आवेदक रेलवे भर्ती में आवेदन करने के लिए पात्र बन जाता है |