तेलंगाना स्टेट बोर्ड ने इंटरमिडियट शिक्षा के अंतर्गत सप्लीमेंट्री परीक्षा कर रिजल्ट घोषित किया

दरअसल यह परीक्षा 24 मई से 3 जून 2024  तक आयोजित हुई थी |

जिसका रिजल्ट आज 24 जून को दोपहर के 2 बजे घोषित हुआ है |

रिजल्ट चेक करने के लिए हाल टिकिट नंबर का होना आवशयक है

इस परीक्षा का आयोजन TSBIE के द्वारा किया जाता है

रिजल्ट चके करने के लिए TSBIE की डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते है |

या फिर लॉग इन करे results.cgg.gov.in

जिसके बाद रिजल्ट के लिए 1ST YEAR या फिर 2ND YEAR का चयन करे

और हाल टिकिट नंबर डालकर गेट मेमो पर क्लीक करे जिसके बाद रिजल्ट शो होगा