HPSC RECRUITMENT : HPSC के द्वारा इंजिनियर की वेकेंसी के लिए 98 पदों पर भर्ती करने जा रहा है जिसमे असिस्टेंट डायरेक्टर ,प्रिंसिपल ,वाईस प्रिंसिपल ,सीनियर अपरेंटिशिप ,जूनियर अपरेंटिशिप ,प्लेसमेंट ऑफिसर आदि पदों पर भर्ती होना है ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुवात 22 मई 2024 है एवं अंतिम तिथि 05 जून 2024 है |
उम्मीदवार जिस भी केटेगरी से आते है वह इस आवेदन के पात्र होंगे | आवेदन के शुल्क की बात करे तो सामान्य के लिए 1000 /- कैंडिडेट और आरक्षित वर्ग के लिए 250 /- कैंडिडेट रखा गया है जो की ऑनलाइन माध्यम से पे करना होगा |
HPSC ENGINEER RECRUITMENT 2024 : विवरण
इस भर्ती के लिए सभी पदों को दो केटेगरी में बात गया है यह केटेगरी ग्रुप A और ग्रुप B है जिसमे अलग अलग पद को बाटा गया है | कुल 98 पद में से 7 पद ग्रुप A में शामिल है तथा बाकि के 91 पद ग्रुप B में शामिल है | इन सभी पदों में वेकेंसी का कोटा भी अलग अगल वर्ग के अनुसर है जो की अधिकारिक नोटिफिकेशन में दिखाई देगा |
HPSC RECRUITMENT 2024: आयु सीमा
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की इस भर्ती में आयु सीमा ग्रुप A में न्यूतम आयु सीमा 30 वर्ष और अधिकतम आयु सिमा 42 वर्ष है वही ग्रुप B में न्यूतम आयु सीमा 25 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष रखी गयी है तथा ओबीसी ,SC /ST के लिए आयु सीमा में आरक्षण रखा गया है |
HPSC RECRUITMENT 2024 :शेक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए शेक्षणिक योग्यता में AICTE एप्रूव्ड कॉलेज से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है साथ ग्रुप A के पदों के लिए 5 साल का अनुभव एवं ग्रुप B के पदों के लिए 3 साल का अनुभव अनिवार्य होगा |
HPSC ASSISTANT DIRECTOR RECRUITMENT 2024 : पदों के नाम
- ग्रुप A के पद नाम – असिस्टेंट डायरेक्टर (टेक्निकल /प्रिसिपल ),जूनियर /असिस्टेंट अपरेंटिशिप एडवाइजर
- ग्रुप B के पद नाम – असिस्टेंट डायरेक्टर ,सीनियर/ टेक्निकल अपरेंटिशिप ,सुपरवाइजर ,प्रिंसिपल ,ट्रेनिंग ऑफिसर ,प्लेसमेंट ऑफिसर
HPSC RECRUITMENT 2024 : सेलेरी
जहा तक सेलेरी की बात करे तो दोनों ग्रुप के लिए अलग अलग सेलरी का डिवीज़न बाटा गया है जो की कुछ इसप्रकार है
GROUP A – FPL-10 में 56,100/- + भत्ता
GROUP B – FPL -7 में 44900/- + भत्ता
HPSC RECRUITMENT 2024 : आवेदन की प्रक्रिया
HPSC की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा आवेदन करने के पूर्व नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़े जिसके बाद आवेदन को भरे | ऑनलाइन प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करनी होगी जिसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है और अंत में ऑनलाइन के माध्यम से फीस का पेमेंट करना होगा | अंत में फॉर्म को सबमिट करना होगा |
आवेदन करने के लिए यहाँ – क्लीक करे
ग्रुप A का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ – क्लीक करे
ग्रुप B का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ – क्लीक करे
1 thought on “HPSC RECRUITMENT 2024 : हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंजिनियर की भर्ती जारी किया नोटिफिकेशन , इन पदों पर होने जा रही है भर्ती ”