WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITI EXAM CALENDAR 2024 : NCVT ने जारी किया आईटीआई परीक्षा का कैलेंडर , इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म 

ITI EXAM CALENDAR 2024 : ITI EXAM DATE 2024 NCVT 2ND YEAR

ITI EXAM CALENDAR 2024 : हाल ही में एनसीवीटी आईटीआई परीक्षक के लिए परीक्षा के फॉर्म भरने से लेकर रिजल्ट आने तक कि तारीख तय हो चुकी है । इस वर्ष होने वाली परीक्षा का लंबे समय से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अब जाकर परीक्षा की समय सारणी निर्धारित हुई है | दरअसल चुनाव के चलते आईटीआई की परीक्षा देरी हो चुकी है

ITI EXAM CALENDAR 2024

लेकिन अब जून की अंतिम तिथि से परीक्षा के फॉर्म भरने शुरू होगे | इस दौरान छात्रो को अपना परीक्षा फीस और फॉर्म को भरना होगा | छात्रो को यह विशेष ध्यान देना होगा की परीक्षा फॉर्म भरने के लिए केवल 14 दिन का समय मिलेगा जिसमे उन्हें अपनी आईटीआई कॉलेज से संपर्क कर इस फॉर्म को फिल करना होगा |

आईटीआई कैलेंडर 2024 : आईटीआई परीक्षा कब होगी

परीक्षा में देरी हो चुकी है पर अब फॉर्म भरना स्टार्ट हो रहे है इसमें भी जुलाई के महीने में पूरी प्रोसेस कम्पलीट होगी जिसमे छात्रो की अटेंडेंट और फॉर्मेटिव अस्सिस्मेंट मार्क्स फॉर्म भरने के साथ ही करना होगा ये सभी जिस भी कॉलेज में अध्यन कर रहे है उनकी जिम्मेवारी होती है | इसके साथ ही स्टूडेंट की एलेजिबिलिटी को यस कर फीस का भुक्तान करना | इन सभी कार्यो को करने में पूरे 13 से 14 दिनों  का शेड्यूल दिया गया है |

ITI EXAM CALENDAR 2024 : आईटीआई पेपर

इसके बाद प्रैक्टिकल एग्जाम  मेपिंग और एक्सामिनर का रजिस्ट्रेशन इन सारी प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा | जिसके बाद 17 जुलाई से प्रक्टिकल हॉल टिकिट जारी हो जाएगा | प्रेक्टिकल परीक्षा 1 जुलाई से 5 जुलाई तक ली जायेगी |

और उनके मार्क्स भी आईटीआई के द्वारा उसी दौरान चढ़ाये जायेगे प्रक्टिकल परीक्षा होने के पश्चाद CBT एग्जाम के लिए परीक्षा की तैय्यारी होने वाली है जो की 7 अगस्त से परीक्षा का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा जिसमे हाल टिकिट डाउनलोड करने की प्रक्रिया 01 अगस्त से शुरू हो जायेगी | यह परीक्षा 27 अगस्त तक चलेगी |

ITI CALENDAR 2024 : परीक्षा का रिजल्ट

NCVT आईटीआई  1 वर्षीय /2 वर्षीय /6 माह की होने वाली इस परीक्षा को लगभग दो महीने में संपन्न कराया जायेगा जिसमे रिजल्ट भी बहुत जल्द जारी हो जाएगा  | रिजल्ट 5 सितम्बर को जारी किया जाएगा | अधिक जानकारी के लिए आईटीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करे |

एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड –क्लीक करे

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now