RBSE RESULT 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 5 वी और 8 वी की परीक्षा देने के बाद रिजल्ट की घोषणा की गयी आज 30 मई 2024 दोपहर के 3 बजे यह रिजल्ट की घोषणा कर दी गयी है |
बेसब्री से इन्तजार कर रहे स्टूडेंट को अपना रिजल्ट चेक करने के लिये केवल रोल नंबर की जरुरत होगी इस साल करीब 26 लाख छात्रो ने 5 वी और 8 वी की परीक्षा मार्च में दी थी जिसका इन्तजार कर रहे छात्रो के लिए बस इंतजार अब खत्म हो गया है | रिजल्ट को चेक करने के लिए RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है |
RBSE RESULT 2024 : 8TH CLASS RESULT RAJASTHAN BOARD
RBSE के द्वारा 8 वी की परीक्षा का आयोजन मार्च 2024 में करवाया तह जिसमे करीब 12,50,800 छात्रो ने परीक्षा दी थी जिसमे से 1197321 परीक्षा को उत्तीर्ण किया है इस वर्ष 8TH CLASS का रिजल्ट 95% रहा है बाकि छात्र फ़ैल और सप्लीमेंट्री के है इस परीक्षा को समय पर आयोजित किया और रिजल्ट भी समय पर जारी किया |
जो बच्चे परीक्षा में 1 या 2 विषय में रुक गए है उन्हें दोबारा से परीक्षा देने का मौका मिलेगा वे जल्द ही सप्लीमेंट्री का फॉर्म भरकर फिर से परीक्षा देने के हक़दार बनेगे | छात्रो की आगे की पढाई में कोई अवरोध ना आये इसी को देखते हुए RBSE बोर्ड ने इस बार परीक्षा और रिजल्ट का कार्य समय पर किया है |
RBSE RESULT 2024 : RBSE 5TH RESULT 2024
RBSE ने साथ ही 5 वी कक्षा का रिजल्ट भी जरी किया है जिसमे करीब 1435696 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमे से उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 1393423 है वैसे तो 5 वी बोर्ड के लिए फ़ैल का का कोई रूल नहीं है लेकिन जो छात्र फ़ैल हो चुके है वे भी फिर से परीक्षा देकर 6 वी कक्षा में प्रमोट किये जायेगे | यह राजस्थान बोर्ड द्वारा पहले से परीक्षा रूल में तय है |
RBSE RESULT 2024 : 8TH CLASS RESULT चेक
रिजल्ट को चेक करने के लिए RBSE की (rajpsp.nic.in) अधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग करे जिसमे कुछ वेबसाइट RBSE RESULT की स्वयं की है जिसमे छात्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बच्चे को अपना रोल नंबर के साथ जिले का नाम के अनुसार रिजल्ट चेक कर सकते है | रिजल्ट चेक इस तरह करे |